अतीक को लेकर ओवैसी ने की हंगामेदार तकरीर, CM योगी को दिया ये चैलेंज, अंत में कही तीखी बात
प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले पर फिर एक बार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले पर फिर एक बार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने आरोपियों के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अतीक और अशरफ की हत्या उन्होंने मशहूर होने के लिए की थी. आपको बता दें कि यह बयान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में दिया था, जिसका एफआईआर में भी जिक्र है. वहीं, ओवैसी ने सवाल पूछते हुए कहा कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ UAPA क्यों नहीं लगाया है. उन्होंने एक और बयान देते हुए कहा कि ‘ये गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं.’
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “ये लोग मशहूर होना चाहते थे. इन्होंने एक महीने की ट्रेनिंग ली थी. 500 गोलियां चलाई गईं, फिर जाकर उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. अब हम पूछना चाह रहे हमारे मुल्क के प्रधान सेवक से, यूपी के वजीर-ए-आला से कि ये कैसे हुआ? उनपर (आरोपियों) पर UAPA क्यों नहीं लगा, इसपर कोई जवाब नहीं देंगे. इनको 8 लाख रुपये का हथियार किसने दिया. इनके पास घर में छत नहीं है, 8 लाख रुपये का वेपन कौन दिया बताओ.”
ओवैसी ने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा कि मरने वाले ने पहले की खत लिख बता दिया था कि उसे कौन मार सकता है, ऐसे में इस बात की जानकारी सार्वजनिक की जाए. गौरतलब है कि 29 मार्च को अशरफ ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उसने खत में लिख दिया है कि उसकी जान को किससे खतरा है. साथ ही उसने बताया था कि वो इस खत को सीएम योगी को भेजेगा. ऐसी संभावना है कि ओवैसी अशरफ के उसी बयान का जिक्र कर रहे थे.
ओवैसी ने आगे कहा, “आप याद रखो कि ये आतंकवादी हैं, ये रेडिक्लाइज हो चुके हैं. ये गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं. अरे हुकूमत करने वालों रोको इन लोगों को.
वहीं, ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमलावरों ने उनपर भी हमला किया था. तब भी पकड़े हुए आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने मशहूर होने के लिए ये हमला किया था. वहीं, उन्होंने कहा कि मारने वाले आतंकवादी हैं और टेरर सेल का मॉड्यूल हैं. ओवैसी ने कहा कि हो सकता है कि फिर से उन्हें मारने की कोशिश की जाए, लेकिन उन्हें कोई परवाह नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT