‘अखिलेश राज में रमजान में 24 घंटे बिजली मिलती थी’, अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी बोला हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी और उसके बाद आजमगढ़ पहुंचे. कौशांबी में उन्होंने ‘कौशांबी उत्सव-2023’ का उद्घाटन किया.…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी और उसके बाद आजमगढ़ पहुंचे. कौशांबी में उन्होंने ‘कौशांबी उत्सव-2023’ का उद्घाटन किया. इसके बाद आजमगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री ने ₹4583 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.
अमित शाह ने कौशांबी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तो वहीं आजमगढ़ में सपा चीफ अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है.
राहुल गांधी पर निशाना
कौशांबी में अमित शाह ने कहा कि ‘राहुल तुम कहीं भी मैदान तैयार कर लो. हम दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. विदेश में देश की बुराई करते हो.’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को अयोग्य करा दिए जाने लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद 24 मार्च को उन्हें लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
सपा चीफ पर अमित शाह का हमला
आजमगढ़ में सपा चीफ पर अमित शाह ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश के राज में रात-रात भर बिजली नहीं आती थी. गांव के गांव में बिजली नहीं दिखती थी. कोई 24 घंटे की बिजली के बारे में तो सोच भी नहीं सकता था. हां, सिर्फ रमजान में 24 घंटे बिजली मिलती थी.’
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- कौशांबी में अमित शाह बोले- ‘फिर एक बार 300 सीटें पार’, सोनिया-राहुल पर किया तीखा वार
अमित शाह ने कहा कि ‘बीजेपी ने योगी के नेतृत्व में यूपी को दंगामुक्त किया. आजमगढ़ ने दिनेश यादव को जिताकर क्रांति पैदा की है. 2024 में आजमगढ़ और पूरे यूपी में बीजेपी को जिताना है.’
केंद्रीय गृहमंत्री ने आजमगढ़ में हरिपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखी.
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने की सीएम योगी की तारीफ
उन्होंने कहा कि ‘योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को बधाई देना चाहता हूं, जिस आजमगढ़ को देश भर में आतंक का केंद्र माना जाता था, उसी आजमगढ़ की धरोहर हरिहर घराने को फिर से सम्मानित करते हुए आज यहां संगीत महाविद्यालय की नींव रखी गई है.’
उन्होंने कहा कि ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं गुजरात का गृह मंत्री था, अहमदाबाद में बम धमाके हुए थे और गुजरात की पुलिस बम धमाकों के सूत्र ढूंढते -ढूंढते देश भर से आतंकियों की गिरफ्तारी कर रही थी, तब उसका सबसे बड़ा सूत्र आजमगढ़ से पकड़ा गया था.’
अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “योगी जी ठीक कह रहे थे आजमगढ़ की छवि कभी हरिहर घराने से जानी जाती थी, पंडित छन्नू लाल मिश्र जैसे गायकी के विद्वानों से जानी जाती थी, सपा-बसपा की सरकारों ने उस आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम किया था.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT