अलीगढ़ में 36000 बकरे-बकरियां कम कैसे हुए? इस बारे में एएमयू करवा रहा रिसर्च, जानें
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बकरे-बकरियों की संख्या में गिरावट आई है. एक पशुगणना से दूसरी पशुगणना में करीब जिले में 36,000 बकरे-बकरियां कम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बकरे-बकरियों की संख्या में गिरावट आई है. एक पशुगणना से दूसरी पशुगणना में करीब जिले में 36,000 बकरे-बकरियां कम पाए गए हैं. इसकी वजह तलाशने के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने शोध कराने के लिए और इसकी वजह तलाशने की जिम्मेदारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर निजामुद्दीन खान को सौंपी है.
2 साल के अंदर करना होगा शोध
शोध के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ने प्रोफेसर निजामुद्दीन खान को 10 लाख रुपये का बजट जारी किया है. बताया जा रहा है कि यह शोध 2 साल के अंदर पूरा कर सामाजिक विज्ञान अनुसंधान विभाग को सौंपना होगा.
‘बकरा और बकरी का सेवन करने वालों की तादाद बढ़ी’
वहीं, जब पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर निजामुद्दीन खान से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में बकरा और बकरी का सेवन करने वालों की तादाद बढ़ गई है, जिसकी वजह से बकरे बकरियों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम इस पर शोध करेगी लेकिन प्रथम दृष्टया बकरे और बकरियों की संख्या कम होने का कारण लोगों द्वारा सेवन करना बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT