संभल कोल्ड स्टोर हादसे में 8 मजदूरों की मौत, 19 घंटों से जारी है NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

ADVERTISEMENT

WhatsApp Image 2023-03-16 at 15.48.17 (1)
WhatsApp Image 2023-03-16 at 15.48.17 (1)
social share
google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में कोल्ड स्टोर ढहने से हुए हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 20 से अधिक घंटों से एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे से अभी तक 17 से अधिक मजदूरों को निकाला गया है. 12 मजदूरों को इलाज के लिए मुरादाबाद भेजा गया है.

डॉग स्क्वायड का लिया जा रहा सहारा

मलबे में दबे मजदूरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया जा रहा है. डॉग स्क्वायड की टीमें घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं. राहत-बचाव अभियान में जेसीबी मशीनों का भी सहारा लिया जा रहा है. दूसरी तरफ मलबे में दबे मजदूरों के परिजनों का भी जमावड़ा लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर दोबारा घटना स्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा है कि अब तक 19 से अधिक लोगों को निकाला गया है, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 से 5 परिवारों के लोग अभी भी लापता है. इनके परिजनों ने जानकारी दी है.

कोल्ड स्टोर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज

ADVERTISEMENT

पुलिस-प्रशासन ने अब कोल्ड स्टोर मालिकों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि कोल्ड स्टोर मालिकों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोर के दोनों मालिक फरार हो गए हैं. पुलिस की टीमें फरार मालिकों की तलाश में जुटी हैं.

गौरतलब है कि संभल जिले के थाना चन्दौसी में कल यानी 16 मार्च को नवनिर्माण एआर कोल्ड स्टोर ढह गया था. कोल्ड स्टोर में 2 हजार आलू की बोरियां रखी हुई थी, जिससे वह ओवरलोड हो गया था. बताया जा रहा है कि दीवारें फटने से कोल्ड स्टोर ढह गया और करीब 25 मजदूर मलबे में दब गए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT