अखिलेश यादव का बसपा पर बड़ा हमला, बोले- BSP के प्रत्याशी BJP के कार्यालय से तय होते हैं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीतापुर में रविवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए ईडी और सीबीआई से छापा डलवाती है जो विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है और मुकाबला कर रही है उनके नेताओं और परिवार के लोगों पर आरोप लगाकर संस्थाओं के जरिए बदनाम करने की साजिश हो रही है.

उन्होंने आगे कहा कि यह जितने छापे पड़ रहे हैं, सब राजनैतिक है. भाजपा की नीयत साफ नहीं है. देश की जनता जागरूक है, समझदार है, वह जानती है कि चुनाव पास है, इसीलिए जानबूझकर छापे मारे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि ईडी ने भारतीय रेल के नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के कई शहरों और कई अन्य जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन बेटियों और एक बहू और राजद के नेताओं के परिसर में भी की गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा चीफ ने कहा कि इसी तरह से विधानसभा चुनाव के दौरान कन्नौज के एक इत्र व्यवसायी के घर छापा पड़ा था और बीजेपी ने झूठा प्रचार किया कि समाजवादी पार्टी के इत्र बनाने वाले उद्योगपति के घर पैसा निकला. भाजपा ने समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन सच्चाई सामने आई तो वह भाजपा का ही आदमी निकला. भाजपा चुनाव से पहले विपक्षी दलों और उनके नेताओं को बदनाम करने की रणनीति के तहत छापे डलवाती है. जिन नेताओं पर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स के आरोप थे, वह भाजपा में चले गए तो सुरक्षित हो गए, अब उनके यहां छापे नहीं पड़ते.

रविवार को सीतापुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर महमूदाबाद में उनकी प्रतिमा के अनावरण के बाद अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत की.

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने बीएसपी पर भी साधा निशाना

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी और मान्यवर श्री कांशीराम जी के रास्ते से भटक गई है. बीएसपी, भाजपा से मिली हुई है. बीएसपी भाजपा की बी टीम के रूप में काम करती है. विधानसभा के चुनाव में बसपा के प्रत्याशी भाजपा कार्यालय में तय होते रहे. बीएसपी के प्रत्याशी जीतने के लिए नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी आगे न बढ़ जाये इसके लिए उतारे जाते थे.’

अखिलेश ने कहा कि ‘मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है, लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. भाजपा ने किसानों की आय दोगुना करने का झूठा वादा किया. आज आलू किसान परेशान है. कोल्ड स्टोरेज के सामने लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. बाराबंकी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बदायूं, आगरा सभी जिलो का यही हाल है. भाजपा सरकार ने किसानों का आलू नहीं खरीदा.’

ADVERTISEMENT

सपा प्रमुख ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यही किसान और नौजवान भाजपा को हराएंगे. लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के सभी सहयोगियों के साथ मिलकर लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान और कानून को नहीं मानती है. आज उत्तर प्रदेश में जितने भी गैर कानूनी निर्माण हो रहे हैं, वो सभी भाजपा नेताओं के हैं.

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री दौरे पर जाते हैं तो माफिया उनका स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री ने खुद अपने केस वापस लिए और उप मुख्यमंत्री के भी केस वापस लिए, इसी लिए सरकार प्रदेश के टॉप-100 माफियाओं की सूची नहीं जारी कर रही है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि भाजपा सरकार प्रदेश के टॉप-10 या टॉप 100 माफियाओं की सूची जारी करें.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT