बीजेपी की दिल्ली और यूपी की सरकार एक दूसरे की बात नहीं मानती: अखिलेश यादव

यूपी तक

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव…

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के अंदरूनी झगड़े में उत्तर प्रदेश का बड़ा नुकसान हो रहा है. भाजपा की दिल्ली और यूपी की सरकार एक दूसरे की बात नहीं मानती है.

सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बेनी प्रसाद वर्मा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीतिक स्थितियां कैसी भी बनी हों. उन्होंने हमेशा गरीबों की आवाज को बुलन्द किया था.

यह भी पढ़ें...

‘बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर दिया’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा चीफ ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय, अत्याचार चरम पर है. गरीबों को कहीं न्याय नहीं मिल रहा है. साल 2024 में भाजपा को हराना है.

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी हैं लेकिन डीजल, पेट्रोल की कीमतें क्यों कम नहीं हुईं? आखिर मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है? नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार आज भी प्रोविडेन्ट फंड का पैसा अडानी की कम्पनियों में लगा रही है. जो कंपनी डूब रही है लगातार घाटे में जा रही है, आखिर उसमें सरकारी पैसा क्यों लगाया जा रहा है? डूबी कम्पनी में एलआईसी और एसबीआई बैंक का पैसा लगाने वालों को कब जेल भेजा जाएगा?

बीजेपी सरकार पर भेदभाव का आरोप

सपा चीफ ने कहा कि भाजपा सरकार ने अन्याय की सारी सीमाएं पार कर दी है. पार्टी और कार्यकर्ता देख कर मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं. भाजपा पहले बेईमानी और भ्रष्टाचार करती है. बेईमानी और अन्याय का विरोध करने वालों पर भाजपा उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रही है.

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव, ब्लाक प्रमुख चुनाव और जिला पंचायत चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव भाजपा ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पर्चे नहीं भरने दिए गए. जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पैसा और प्रशासन के द्वारा जीता गया.

उन्होंने आगे कहा कि को-आपरेटिव के चुनाव में सरकार के निर्देश पर एक तरफा चुनाव करा दिया गया. भाजपा सरकार में अन्याय और भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने वालों पर ऐसे मुकदमे लगाए जा रहे हैं जिससे कि उनकी सदस्यता चली जा रही है.

    follow whatsapp