लेटेस्ट न्यूज़

‘सुघर के बेटे ने जाटव का पानी पीया’, छुआछूत को पटकने वाले ‘पहलवान’ मुलायम के सियासी किस्से

अमीश कुमार राय

अभी ज्यादा दिन नहीं बीते. यह बात तो 22 नवंबर 2021 की ही है. लखनऊ में जलसा लगा था. धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव 82 साल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

अभी ज्यादा दिन नहीं बीते. यह बात तो 22 नवंबर 2021 की ही है. लखनऊ में जलसा लगा था. धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव 82 साल के हो गए थे और फिजाओं में उनके सम्मान में एक गाना तैर रहा था कि ‘तेरी अलग है सबसे यहां बात मुलायम, बदले हैं तूने देश के हालात मुलायम.’ और एक आज का वक्त है, जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं. 10 अक्टूबर 2022 को मुलायम सिंह यादव चिरनिद्रा में विलीन हो गए. आज यानी 22 नवंबर 2022 को नेताजी की जयंती है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में उपचुनाव भी हो रहा है, जहां बहू डिंपल यादव उनकी लीगेसी को बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं. अखिलेश, शिवपाल समेत पूरा यादव कुनबा मैनपुरी में कैंपेन कर रहा है, लेकिन सैफई में जयंती की तैयारियां भी जोरों पर हैं. आज इस खास दिन यूपी तक आपके लिए मुलायम सिंह यादव के निजी और सियासी जीवन के कुछ ऐसे पहलुओं को लेकर आया है, जिन्होंने पूरे समाज और देश पर अपनी अलग छाप छोड़ी.

यह भी पढ़ें...