जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, HC ने सुनाई दो साल की सजा

कुमार अभिषेक

Mukhtar Ansari News: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Mukhtar Ansari News: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दो साल कारावास की सजा सुनाई है. आपको बता दें कि यह निर्णय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया है.

गौरतलब है कि मामले में वर्ष 2003 में तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके अनुसार जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.

अवस्थी ने यह भी आरोप लगाया था कि अंसारी ने उन्हें अपशब्द कहते हुए उन पर पिस्टल भी तान दी थी. इस मामले में निचली अदालत ने अंसारी को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी.

यह भी पढ़ें...

मऊ: कोर्ट में पेश होने के बाद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी ने कहा- ‘बोलने पर पाबंदी है’

    follow whatsapp