UP के कई इलाकों में भारी बारिश, CM योगी का बाराबंकी दौरा स्थगित

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा समेत प्रदेश के और भी हिस्सों में गुरुवार, 16 सितंबर की सुबह बारिश हुई है. इस बीच भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार का बाराबंकी का दौरा स्थगित हो गया है, जल्द ही इस दौरे की अगली तारीख घोषित की जाएगी.

16 सितंबर को बाराबंकी में सीएम योगी की 2 जनसभाएं होनी थीं. यहां उन्हें करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास भी करना था. जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली थीं, लेकिन बारिश ने सब बर्बाद कर दिया.

यहां सड़कों, हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर पानी भरा हुआ है, कुर्सियां बिखरी पड़ी हैं.

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा था कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में 16 सितंबर तक ज्यादा बारिश होने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आईएमडी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई थी.

(कुमार अभिषेक और सैय्यद रेहान मुस्तफा के इनपुट्स समेत)

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने लक्ष्मी-दुर्गा-सरस्वती पर बीजेपी को घेरा, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT