देविया के डीएम ने फैसला किया ऑन द स्पाट, बुलाई पुलिस और JE को भेज दिया थाने, जानें पूरा मामला
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिजली का कनेक्शन देने में लापरवाही पर डीएम ने जेई को पुलिस हिरासत में लेते…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिजली का कनेक्शन देने में लापरवाही पर डीएम ने जेई को पुलिस हिरासत में लेते हुए सीधे थाने भेज दिया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने ये कार्रवाई बरहज तहसील में समाधान दिवस के मौके पर एक पीड़ित की शिकायत पर की.
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बिजली कनेक्शन देने के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर DM अखण्ड प्रताप सिंह ने विद्युत विभाग के JE पंकज गुप्ता को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। DM के इस फैसले से बिजली महकमे में हडकंप मच गया है। जानिए क्या है पूरा मामला।#Deoria #DeoriaDM… pic.twitter.com/I4JzeHeHDK
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 17, 2023
बाता दें कि देवरिया के बरहज तहसील क्षेत्र के खोड़ा गांव के रहने वाले छेदीलाल यादव तहसील में ही अधिवक्ता हैं. उन्होंने 19 अगस्त को बिजली के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था. इसकी जानकारी जेई को भी दी थी. मगर, करीब एक महीना होने के बावजूद वेरिफिकेशन और कनेक्शन नहीं हुआ. विद्युत विभाग के चक्कर काटने के बाद थक-हार कर अधिवक्ता शनिवार को तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे.
यह भी पढ़ें...
डीएम ने बुलाई पुलिस और JE को भेज दिया थाने
जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच कर कनेक्शन दिलाने की बात कही गई. पीड़ित ने बताया कि जेई ने कहा था कि एक सप्ताह में कोई मौके पर जांच के लिए जाएगा. मगर, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. इस पर SDO से जाकर मिले. उन्होंने जेई को फोन करके कहा कि इनको क्यों परेशान कर रहे हो. इसके साथ ही एसडीओ ने कहा कि आपके क्षेत्र के जेई ही आपका काम करेंगे. इस पर जेई से दोबारा मिले.
करीब एक महीने पूरा होने को है लेकिन अभी तक विद्युत विभाग से कोई मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा है. यह सुनकर DM ने जेई से DM ने जेई से पूछा. मगर, वो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. लिहाजा DM ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजने के निर्देश दे दिए.