यूपी में बुखार का कहर, मेडिकल स्टोर पर पेरासिटामोल टैबलेट की बढ़ी मांग
लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ा है, उसके बाद से मेडिकल स्टोर पर पेरासिटामोल और…
ADVERTISEMENT

लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ा है, उसके बाद से मेडिकल स्टोर पर पेरासिटामोल और एंटीबायोटिक मेडिसिन की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. इन दिनों इन दवाओं को लेने की मेडिकल स्टोर पर होड़ सी मच गई है. सामान्य दिनों की तुलना में मांग बढ़ जाने से सप्लाई में भी दिक्कत शुरू हो गई है. प्रशासन के मुताबिक, मौसम और सीजन को देखते हुए दवाओं की आपूर्ति के अरेंजमेंट किए जा रहे हैं.









