बहराइच: गांव में घुसे खूंखार तेंदुए ने किया लोगों पर अटैक, पकड़ने के लिए बुलाने पड़े दो हाथी
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के कतरनियाघाट वन्य जीव विहार से सटे गांवों में आतंक का पर्याय बने खूंखार तेंदुए (Leopard Attacked) को आखिरकार…
ADVERTISEMENT

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के कतरनियाघाट वन्य जीव विहार से सटे गांवों में आतंक का पर्याय बने खूंखार तेंदुए (Leopard Attacked) को आखिरकार वन विभाग ने पड़क लिया है. इस खूंखार तेंदुए को पड़कने के लिए वन विभाग को सात घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वन विभाग, तेंदुए को अब सुरक्षित ट्रांस गेरुआ इलाके में छोड़ने की तैयारी कर रही है.









