UP के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच योगी सरकार का फैसला, 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले 2 दिन के लिए प्रदेश के सभी स्कूल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले 2 दिन के लिए प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया है. ऐसे में अब 17 और 18 सितंबर को यूपी में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

सीएम योगी ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्यों पर नजर रखें.

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस आपदा के दृष्टिगत जिलों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं, आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए.

मुख्यमंत्री योगी ने जलजमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम योगी की ओर से संबंधित जिलों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

यूपी में लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत

    follow whatsapp