मंत्री टेनी बोले- लखीमपुर खीरी घटना स्थल पर बेटे के होने का सबूत मिला तो दे दूंगा इस्तीफा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है, ”अगर मेरे बेटे के लखीमपुर में हुई घटना के स्थान पर होने का एक भी सबूत मिलता है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.”

घटना में जिस काफिले पर किसानों को रौंदने के आरोप हैं, उसमें शामिल गाड़ियों में एक थार गाड़ी भी थी. इस गाड़ी को लेकर टेनी ने कहा है, ”थार हमारी गाड़ी है, 3-4 साल पुरानी गाड़ी है. हमारा ड्राइवर उसमें हमारे कार्यकर्ताओं को बिठाकर (दंगल कार्यक्रम के) मुख्य अतिथि जी (केशव प्रसाद मौर्य) को रिसीव करने के लिए जा रहा था.”

इससे पहले टेनी ने अपने बेटे आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर कहा था, ”मेरे बेटे पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. अगर वह वहां होता तो उसकी हत्या कर दी जाती.”

बताया जा रहा है कि हिंसा की यह घटना तिकुनिया से 4 किलोमीटर दूर टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, प्रदर्शनकारी किसान केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. मोर्चा ने आरोप लगाया है कि अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंदा और फायरिंग भी की गई. बताया जा रहा है कि यह काफिला डिप्टी सीएम को रिसीव करने के लिए आ रहा था.

हालांकि, इस मामले में आशीष मिश्रा ने दावा किया है कि घटना के वक्त वह काफिले की गाड़ियों में मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही आशीष ने दावा किया है, ”हमारे कार्यकर्ता डिप्टी सीएम को रिसीव करने जा रहे थे, जैसे ही वो लोग तिकुनिया से निकले, तो अपने आप को किसान कहने वालों ने आक्रमण कर दिया.”

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा | किसानों को रौंदने के आरोप पर क्या बोले मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा?

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT