प्रयागराज: बाहुबली नेता विजय मिश्रा के करीबी हनुमान पांडये का सवा 3 करोड़ रुपये का घर हुआ सील

पंकज श्रीवास्तव

Prayagraj News: यूपी की योगी सरकार का माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Prayagraj News: यूपी की योगी सरकार का माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों पर भी पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. आगरा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबी हनुमान सेवक पांडेय के खिलाफ भदोही पुलिस ने गुरुवार को प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई की. विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पांडेय के करोड़ों के आलीशान मकान को भदोही पुलिस और प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कुर्क करने की कार्रवाई की. कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई.

विस्तार से जानिए मामला

गौरतलब है कि भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में विवेचना के दौरान प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके के मयूर विहार कालोनी में 3 मंजिला आलीशान मकान का पता लगाया था. इस मकान को कुर्क करने का आदेश डीएम भदोही गौरांग राठी ने जारी किया था..झलवा स्थित मयूर बिहार कॉलोनी में लगभग 86 वर्ग मीटर में बना 3 मंजिला आलीशान मकान की अनुमानित कीमत करीब सवा तीन करोड़ रुपये आंकी गई है.

हनुमान पांडेय पर है ये आरोप

आरोप है कि हनुमान सेवक पांडेय ने अपराध से अर्जित धन से इस मकान को बनाया था. बता दें कि मकान को कुर्क करने के पहले उसे खाली करा लिया गया था. इसके बाद डुगडुगी बचाकर मुनादी कराई गई और कुर्की का पोस्टर भी मकान पर चस्पा कर दिया गया. भदोही पुलिस के मुताबिक, हनुमान सेवक पांडेय के खिलाफ तीन अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp