अमेठी से राहुल की हार पर ओवैसी ने कसा तंज, गठबंधन को लेकर कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 18 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित ‘यूपी तक बैठक’ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा.

पोस्ट पोल गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने कहा, “हम तो चुनाव से पहले ही गठबंधन करने को तैयार हैं. ओम प्रकाश राजभर ने भी यही कहा था. मैं तो बात करने को तैयार हूं.”

यूपी तक की बैठक में औवेसी ने कहा, “यूपी में कांग्रेस कहां है, मुझे कहीं नजर नहीं आती. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी खुद अमेठी में हार गए. वायनाड जाना पड़ा. वहां इसलिए जीते क्योंकि अल्पसंख्यक हैं वहां.”

AIMIM को कितने सीटें आएंगी? इस सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि जिला परिषद में हमारे सदस्य जीते हैं. संगठन मजबूत हुआ है. निश्चित तौर पर अच्छे रिजल्ट आएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विपक्ष के वोटों में सेंध लगाने के आरोप पर ओवैसी ने कहा,

मैं हर भाषण में बीजेपी पर भी निशाना साधता हूं, लेकिन क्या मैं मुजफ्फरनगर के दंगों को भूल जाऊं. जो गुड़ खा रहे थे, हुक्का पी रहे थे और मुस्लिम महिलाओं का रेप हो रहा था. अब तक उन महिलाओं को न्याय नहीं मिला. उस पर क्यों खामोश बैठे हैं लोग. मैं यूपी सरकार से सवाल कर रहा हूं, इसलिए बाराबंकी में मुझ पर केस हुआ. ये क्यों नहीं दिखता लोगों को. क्या राहुल गांधी मेरी वजह से हारे?

-असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM, प्रमुख

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “पिछले 4-5 सालों से बीजेपी, एसपी बीएसपी ऐसा बर्ताव कर रही हैं, जैसे मैं इन्हें लूटने आया हूं. आज सभी AIMIM का विरोध कर रहे हैं. हम योगी सरकार पर हमला करते हैं तो केस हो जाता है. एसपी को कहते हैं कि बीएसपी के साथ महागठबंधन कर आपने मुस्लिम वोट लिया फिर भी नहीं जीत पाए. हम सच बयान कर रहे हैं. मुस्लिमों में ड्रॉप आउट सबसे अधिक है. मुस्लिमों को पीएम आवास योजना में एक घर नहीं दिया यूपी में. ये नहीं चाहते कि यूपी के मुस्लिमों की पॉलिटिकल लीडरशिप बने.”

यूपी तक बैठक में सपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि जब इनकी सरकार बनी तो हाशिमपुरा और मुजफ्फरनगर दंगा हुआ और बीजेपी की सरकार बनी तो 6 दिसंबर हुआ तो क्यों मुस्लिम इन्हें वोट करे.

ADVERTISEMENT

‘अब्बा जान’ और ‘चाचा जान’ विवाद पर ओवैसी ने कहा, “योगी ने जब अब्बा जान कहा तो सभी सेक्युलर लोगों ने अपने पिता के साथ तस्वीर डाली, लेकिन दूसरे नेता ने चचा जान कहा तो उसपर कुछ नहीं. मैं पॉलिटिकल सेक्युलरिज्म के खिलाफ हूं, संविधान की धर्मनिरपेक्षता के साथ हूं.”

यूपी तक बैठक में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”चुनाव लड़ना मेरा अधिकार है, वोट देना न देना जनता का अधिकार है.” उन्होंने कहा कि हिंदुत्व से मुकाबला करने का दावा करने वाली तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां कह रही हैं कि वे मोदी से बड़ी हिंदू हैं.

योगी के ‘अब्बा जान’ और टिकैत के ‘चाचा जान’ का अब ओवैसी ने दिया जवाब

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT