नड्डा का SP पर निशाना! कहा- ‘हम गन्ना की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 12 दिसंबर को एटा में पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान…
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 12 दिसंबर को एटा में पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की कई मोर्चों पर सराहना की, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष (खासकर समाजवादी पार्टी) पर जमकर निशाना साधा.
नड्डा ने कहा, ”योगी सरकार में प्रदेश में जो काम हुआ है, उसी वजह से दुनिया कहती है कि फर्क साफ है, जब सोच ईमानदार होती है तो काम भी दमदार होता है.”
उन्होंने कहा,
-
”उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को जितना भुगतान योगी जी ने किया उतना तो अखिलेश और मायावती की सरकार में भी नहीं हुआ था. इसीलिए कहता हूं कि सोच ईमानदार है, काम दमदार है, इसे हमको समझना होगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”2022 तक उत्तर प्रदेश में 47 मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे. देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाला प्रदेश अगर कोई होगा तो वह उत्तर प्रदेश होगा.”
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नारे ‘नई हवा है, नई सपा है’ पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ”आज योगी की सरकार में माफिया प्रदेश छोड़ कर जा रहे हैं लेकिन आपको वो दिन भी याद होगा जब प्रदेश दंगा प्रदेश था. ये नई सपा नहीं है ये वही सपा है, इस बात को हमें समझना होगा.”
ADVERTISEMENT
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ”जब हम गन्ना की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है. मुझे उन लोगों से, उन पार्टियों से खतरा दिखता है जो वोट की खातिर, कुर्सी की खातिर सरदार पटेल लौह पुरुष से मुकाबला करने के लिए जिन्ना का जिन्न निकाल रहे हैं.”
आजादी की लड़ाई की बात कर अखिलेश ने किया गांधी के साथ जिन्ना का जिक्र, बीजेपी ने बोला हमला
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में नड्डा ने कहा, ”आज जो हमारे सामने बूथ अध्यक्ष के रूप में खड़े हैं वो कल प्रदेश का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं. अगर ऐसा संभव होता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है.”
ADVERTISEMENT
नड्डा ने कहा कि बीजेपी में जो भी नेता है वह परिवारवाद से नहीं बल्कि कर्म से यहां बैठा है, यही पार्टी की ताकत है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाकी सारी पार्टियां वंशवाद के साथ जुड़ी हैं और वे वोटबैंक, धर्मवाद और जातिवाद के आधार पर काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने किसान होने और किसान नेता होने का दावा किया लेकिन किसानों का भला अगर किसी ने किया तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने किया.
नड्डा ने कहा, ”कभी यूरिया के लिए गोली चलती थी, लाठी चलती थी लेकिन मोदी जी ने यूरिया को नीम कोटेट करके उसकी कालाबाजादी बंद करा दी. जिसके चलते अब किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो रही है. आज किसान पेंशन लेने लगा, यह संभव हुआ तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार में हुआ.”
कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार: सीएम योगी
ADVERTISEMENT