जिन्ना को लेकर राजभर के बयान पर BJP बोली- ‘खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इस बीच, राज्य में, पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के जिन्ना से जुड़े बयान पर यूपी बीजेपी ने हमला बोला है.

यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, “एक कहावत है- खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है. जब से ओम प्रकाश सपा में शरणागत हुए हैं, उतना ही बोलते हैं, जितना अखिलेश सिखाते हैं. चुनाव आते-आते ओम प्रकाश जी अपनी पार्टी का विलय सपा में कर दें तो कोई आश्चर्य न होगा.”

बता दें कि 10 नवंबर को वाराणसी के भोजूबीर इलाके में स्थित एक मैरिज लॉन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक खत्म होने के बाद ओपी राजभर ने कहा था, “देश का पहला प्रधानमंत्री अगर जिन्ना को बना दिया गया होता तो भारत का बंटवारा ही ना हुआ होता.”

उत्तर प्रदेश में जिन्ना को लेकर हालिया सियासत एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान के बाद तेज हुई है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने 31 अक्टूबर को हरदोई की एक जनसभा में कहा था, “सरदार (वल्लभ भाई) पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़े और बैरिस्टर बनकर आए थे. एक ही जगह पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. वो बैरिस्टर बने. उन्होंने आजादी दिलाई.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी अखिलेश के इस बयान को लेकर लगातार उन पर हमलावर है.

जिन्ना को पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता तो देश का बंटवारा ना होता: ओम प्रकाश राजभर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT