अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए करप्शन के बड़े आरोप, पूरी लिस्ट बताई

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं, एसपी चीफ ने एक प्रेस नोट जारी कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश ने भाजपा के मंत्री और नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. साथ ही अखिलेश ने हालिया लोगों के लिए शुरू हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर भी योगी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश के मुताबिक, ’15 हजार करोड़ की लागत से बना ये एक्सप्रेस-वे 15 दिन भी नहीं चल पाया और रोजाना जगह-जगह धंसता जा रहा है.’

एसपी चीफ ने कहा,

“नीचे से लेकर ऊपर तक, नख से लेकर शिखर तक भ्रष्टाचार में भाजपाई नेता, मंत्री, अधिकारी डूबे हुए हैं और घूस के रेट हर विभाग-कार्यालय में निश्चित हैं. हर फाइल में भ्रष्टाचार शामिल है. यही भाजपा का रामराज है.”

अखिलेश यादव

अखिलेश ने गिनाई ‘भ्रष्टाचार’ की लिस्ट

अखिलेश यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) जी के गृह जनपद गोरखपुर में बांसगांव से भाजपा सांसद के ऊपर बुजुर्ग अधिवक्ता की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लग रहा है. गंगा एक्सप्रेस-वे के नाम पर किसानों का उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार में किसानों की जमीन का बैनामा कराए बगैर ही एक्सप्रेस-वे के नाम पर काम शुरू करवा दिया गया. खबर है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की सीमा पर परिवहन की आवाजाही में वसूली की जा रही है. इसमें मंत्री, विधायक, अधिकारी और स्थानीय पुलिस सभी शामिल हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर कसा तंज

एसपी मुखिया ने अखिलेश यादव कहा, “भाजपा सरकार और उसके मंत्रीगण बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इतरा रहे थे और इसे बड़ी उपलब्धि बता रहे थे. प्रधानमंत्री जी ने खुद इससे जनता को लाभ मिलने का बयान दिया था. 15 हजार करोड़ की लागत से बना ये एक्सप्रेस-वे 15 दिन भी नहीं चल पाया और रोजाना जगह-जगह धंसता जा रहा है. रोजाना हो रही दुर्घटनाएं चिंताजनक हैं. हमीरपुर में एक्सप्रेस-वे के अंडरपास में भी दरारें आ गई हैं. इटावा में सड़क धंस गई.”

अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं की जांच में गई टीम ने उसमें तमाम खामियों को इंगित किया है.

आखिर किस अपने ने क्रॉस वोटिंग कर दिया ‘धोखा’? जानने में जुटे अखिलेश, बैठक का ये रहा नतीजा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT