चोरी-छिपे बाल खाने की थी आदत, अब बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने निकाला ढाई किलो बालों का गुच्छा

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bijnor News: बचपन में बच्चों को ऐसी कई आदतें लग जाती हैं, जिनके बारे में उनके माता-पिता को भी पता नहीं चलता. जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनकी बहुत सी आदतें समय के साथ चली जाती हैं. मगर बचपन की कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो समय के साथ भी नहीं जाती और इसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बिजनौर से, यहां 14 साल की लड़की की जब सर्जरी की गई तो बच्ची के परिजनों से लेकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.

चोरी-छिपे ये खाने की आदत ने पहुंचा दिया अस्पताल

बिजनौर की एक 14 साल की लड़की के पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची जो भी खाती थी, उसके कुछ देर बाद उसे उल्टी हो जाती थी. बच्ची को अक्सर पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत रहने लगी थी. परेशान होकर परिजन बच्ची को बिजनौर के प्रकाश अस्पताल लेकर गए. वहां जो खुलासा हुआ, उसे देख डॉक्टर और परिजन सभी हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बिजनौर में है गांधी परिवार का खजाना, इंदिरा गांधी की 73 किलो चांदी 50 सालों से रखी है यहां

अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची के पेट का अल्ट्रासाउंड किया और  अल्ट्रासाउंड में जो दिखा, वह हैरान और परेशान करने वाला था. दरअसल अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्ची के पेट में बालों के गुच्छे से बनी बड़ी-बड़ी गांठे नजर आईं, जिसे देख बच्ची के परिजन परेशान हो गए.

ADVERTISEMENT

तब जाकर सामने आया कि बच्ची को चोरी-छिपे बाल खाने की आदत थी. बाल, बच्ची के पेट में जमा होते गए और वह धीरे-धीरे बालों के गुच्छे में बदल गए. डॉक्टर के मुताबिक, बाल खाने की बीमारी अक्सर महिलाओं में देखी जाती हैं. ये मानसिक रूप से पनपती है और बाल खाने की आदत पड़ जाती है.

ADVERTISEMENT

पेट से निकला ढाई किलो के करीब बालों का गुच्छा

बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने फौरन पेट की सर्जरी का फैसला किया. बच्ची की सर्जरी कर पेट से बालों का गुच्छा निकाला गया. बताया जा रहा है कि बच्ची के पेट से करीब ढाई किलों के करीब बालों का गुच्छा निकला है. सर्जरी के बाद बच्ची की सेहत में सुधार है और बच्ची के परिजनों और डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT