बड़े पैमाने पर दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाने की तैयारी में योगी सरकार, जानें पूरी प्लानिंग

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 सितंबर को दीनदयाल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 सितंबर को दीनदयाल जयंती मनाने को लेकर खास निर्देश दिए हैं. इस बार दीनदयाल जयंती पर प्रदेश के सभी 826 विकासखंडों में ‘गरीब कल्याण मेला’ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

पीएम/सीएम आवास योजना का लाभ, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था-निराश्रित पेंशन जैसी सुविधाओं में आ रही दिक्कत का निदान यहां किया जाएगा. शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने कहा कि 25 सितंबर को दीनदयाल जयंती प्रदेश में भव्य रूप से मनाई जाएगी. उन्होंने कहा, ‘दीनदयाल जी ने हमें “अंत्योदय” की राह दिखाई है। ऐसे में उनकी जयंती समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद वंचित तबके को समर्पित किया जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

गरीब कल्याण मेले में कृषि विभाग और ओडीओपी की प्रदर्शनी भी लगेगी, तो पीएम स्वनिधि और एमएसएमई स्थापना सहित रोजगार-स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे. सीएम के निर्देशानुसार गरीब कल्याण मेले में स्थानीय सांसद और विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों की विशिष्ट उपस्थिति होगी. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp