प्रयागराज: लगाए थे अतीक अमर रहे के नारे, निकाय चुनाव में पूर्व कांग्रेस नेता का हुआ ये हाल

आयुष अग्रवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. बात की जाए प्रयागराज निकाय चुनाव की तो माफिया डॉन अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इस सीट को लेकर कई सियासी कयास लगाए जा रहे थे. मगर भाजपा ने प्रयागराज की मेयर सीट पर जीत हासिल की तो वहीं प्रयागराज के वार्ड में भी भाजपा मजबूत दिखी. 

इसी बीच माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अतीक की कब्र पर झंडा लेकर जाने वाले और ‘अतीक अमर रहो’ के नारे लगाने वाले पूर्व कांग्रेस नेता और प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू को प्रयागराज की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें कि राजकुमार उर्फ रज्जू प्रयागराज के वार्ड नंबर- 43 से चुनावी मैदान में उतरे थे. मगर उन्हें चुनाव में सिर्फ 71 वोट ही मिल सके. इस वार्ड से भाजपा उम्मीदवार को जीत मिली है. 

अतीक-अशरफ की कब्र पर ले गए थे तिरंगा

बता दें कि माफिया डॉन अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रयागराज के कांग्रेस वार्ड प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू अतीक की कब्र पर झंडा लेकर पहुंच गए थे. उन्होने अतीक और अशरफ की कब्र पर झंडा रखा और अतीक अमर रहे के नारे भी लगाए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने उठाया था ये कदम

आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने इस दौरान अतीक को भारत रत्न देने की मांग तक कर डाली थी और योगी सरकार पर अतीक की हत्या का आरोप लगाया था. उनकी ये वीडियो देशभर में वायरल हो गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए उनपर 6 साल का प्रतिबंध लगाया था. इस मामले में पुलिस ने भी राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई की थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT