पहले की सरकारों में कोरोना संकट आया होता तो बुआ-बबुआ लापता हो गए होते: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विपक्षी दलों पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितने भी माफिया…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विपक्षी दलों पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितने भी माफिया हैं, सब भस्मासुर हैं और इन भस्मासुरों को सहारा देने वाले महाभस्मासुर हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है.
देवरिया जिले के भाटपाररानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ”ये जितने माफिया हैं, वो सब भस्मासुर हैं. इन भस्मासुरों को जो पालेगा, वो अपने विनाश का ही रास्ता तैयार करेगा.”
उन्होंने कहा, ”भस्मासुर को प्रश्रय देने वाले लोग महाभस्मासुर हैं, इसलिए इनसे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.”
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (एसपी) , बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, ”माफियाओं पर बुल्डोजर चल रहा है और जब ये बुल्डोजर चल रहा है तो कुछ लोगों को बहुत बुरा लग रहा है. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के लोग खूब विरोध कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा ” हमारा देवरिया और कुशीनगर क्षेत्र चीनी का कटोरा कहा जाता था, बीएसपी और एसपी की सरकार के समय 21 चीनी मिलें बेच दी गईं और यहां के किसानों के पेट पर लात मारने का काम एसपी और बीएसपी की सरकारों ने किया.’’
उन्होंने दावा किया, ”एसपी और बीएसपी ने चीनी मिलों को बेचने का काम किया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने नव निर्माण का काम किया है.”
ADVERTISEMENT
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए रविवार को सीएम योगी ने कई ट्वीट भी किए हैं, जिनमें कहा गया है,
-
”दोहरे चरित्र और गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले विपक्ष के बहकावे में मत आइएगा. ये लोग चुपचाप वैक्सीन ले लेते हैं और कहते हैं कि हमने वैक्सीन नहीं ली. जनता से अपील है कि सभी पात्र लोग वैक्सीन अवश्य लें, किसी के बहकावे में न आएं.”
ADVERTISEMENT
”दुर्भाग्य से अगर पूर्व की सरकारों में कोरोना का संकट आया होता तो बाप-बेटे भाग गए होते, बुआ-बबुआ लापता हो गए होते, भाई-बहन का कहीं पता नहीं चलता और जनता तड़प रही होती, लेकिन बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के साथ थी.’‘
दुर्भाग्य से अगर पूर्व की सरकारों में कोरोना का संकट आया होता तो बाप-बेटे भाग गए होते, बुआ-बबुआ लापता हो गए होते, भाई-बहन का कहीं पता नहीं चलता और जनता तड़प रही होती।
लेकिन भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के साथ थी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2021
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा, ”अयोध्या जी में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. क्या यह मंदिर कांग्रेस, बहन जी या बबुआ बनवा पाते? उनकी हिम्मत ही नहीं थी. आज भी ये जब कभी मंदिर में जाते हैं, तब 10 बार सोचते हैं कि जाएं कि न जाएं.”
टीईटी पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ रासुका लगाएगी सरकार: योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT