CM योगी का ऐलान- ‘3.1 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा भरण पोषण भत्ता’, जानिए बड़ी बातें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 दिसंबर को ऐलान किया कि 3.1 करोड़ श्रमिकों को अगले 4 महीने तक भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही यह ऐलान सामने आया है.

सीएम योगी ने बताया, ”हम लोग प्रदेश के एक बड़े तबके को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए कुल 3.10 करोड़ श्रमिकों को अगले 4 माह तक भरण पोषण भत्ता के रूप में प्रतिमाह 500 रुपये देंगे.”

मुख्यमंत्री योगी के मुताबिक, इस भत्ते के दायरे में रेहड़ी/खोमचा लगाने वाले, कुली, पल्लेदार, रिक्शा चालक, मनरेगा मजदूर, खेतिहर मजदूर आदि आएंगे.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 16 दिसंबर को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के अवसर पर सदन को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान उन्होंने कहा, ”धरती मां प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता तो पूर्ण कर सकती है, लेकिन लोभ की पूर्ति नहीं कर सकती. आर्थिक प्रगति का माप, समाज में ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे व्यक्ति नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान के व्यक्ति से होगा. इन बातों पर हमारी सरकार ने कार्य किया है.”

CM योगी बोले- ‘हम कोरोना के पीछे नहीं भागे, बल्कि कोरोना को भागने के लिए मजबूर किया’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT