लाल बनाम काली, यूपी में अब टोपी पर सियासत, अखिलेश के समर्थन में PM मोदी पर हमलावर हुई AAP
यूपी की सियासत में अब टोपी की एंट्री हो गई है. राजनीतिक दल टोपी के रंग को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.…
ADVERTISEMENT
यूपी की सियासत में अब टोपी की एंट्री हो गई है. राजनीतिक दल टोपी के रंग को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. यूपी की राजनीति में टोपी प्रकरण की शुरुआत पीएम मोदी से हुई, जब उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने के लिए लाल टोपी को लेकर सवाल उठाए. तब सबसे पहले अखिलेश यादव ने पलटवार किया और अब AAP नेता संजय सिंह ने टोपी को लेकर सवाल उठाए हैं.
असल में पीएम मोदी मंगलवार, 7 दिसंबर को यूपी के दौरे पर थे. पीएम ने गोरखपुर में 9600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाएं देश को समर्पित कीं. उन्होंने एम्स, खाद कारखाने और आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
लाल का इंक़लाब होगा
बाइस में बदलाव होगा! pic.twitter.com/NPDAGzzjIi— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2021
अखिलेश की तरफ से आया जवाब
अब जब लाल टोपी पर तंज हुआ तो अखिलेश की तरफ से प्रतिक्रिया आनी स्वभाविक थी. ऐसा हुआ भी. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का; बेरोजगारी-बेकारी का; किसान-मजदूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला और युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.’
“मोदी जी काली टोपी वालों का दिल और दिमाग़ दोनो काला होता है” pic.twitter.com/b5WCqGscsn
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 7, 2021
अब AAP ने काली टोपी को लेकर पीएम को घेरा
अब बीजेपी और एसपी के बीच चल रही टोपी की सियासत में आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री ले ली है. AAP के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने काली टोपी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट कर लिखा है, ‘मोदी जी काली टोपी वालों का दिल और दिमाग़ दोनो काला होता है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT