स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद अपना दल (एस) ने अमित शाह से की ये अपील
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद इस मामले पर सत्तारूढ़ बीजेपी के सहयोगी दल अपना…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद इस मामले पर सत्तारूढ़ बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने यूपी तक से फोन पर हुई बातचीत में कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य का एनडीए से जाना दुखद है. भारतीय जनता पार्टी को यह देखना होगा कि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं के आत्मसम्मान से कोई खिलवाड़ ना हो.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”अपना दल (एस)अपील करता है कि (केंद्रीय) गृह मंत्री अमित शाह जी आगे आएं क्योंकि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं की उम्मीद उनसे है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे की क्या वजह बताई?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को लिखे लेटर में कहा है, ”दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षा वाले रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.”
बता दें कि पिछले कई दिनों से ये अटकलें बहुत जोरों पर थीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो सकते हैं.
इस बीच, अब एसपी चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, ”सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा”
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद के इस्तीफे पर केशव मौर्य बोले- ‘जल्दबाजी के फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT