UP चुनाव फेज 7 वोटिंग LIVE: दोपहर 3 बजे तक 9 जिलों में 46.40% मतदान, चंदौली टॉप पर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण के लिए सोमवार, 7 मार्च को वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण के लिए सोमवार, 7 मार्च को वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि सातवें चरण के अंतर्गत 9 जिलों में दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन 46.40% मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
सातवें चरण के अंतर्गत 9 जनपदों में अपराह्न 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 46.40% रहा।#ECI#AssemblyElections2022 #विधानसभाचुनाव2022 #GoVote#GoVoteUP_Phase7 pic.twitter.com/NfqLt0hKZn
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) March 7, 2022
सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों में मतदान हो रहा है. आयोग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं.
सातवें चरण में लगभग 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला और 1027 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 23614 मतदेय स्थल और 12210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) को कुल 36 सीट मिली थीं. इनमें बीजेपी को 29, अपना दल (एस) को चार और एसबीएसपी को तीन सीट प्राप्त हुई थीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) को 11, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. पिछली बार 2017 में अपने दम पर लड़ी निषाद पार्टी इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन में है, जबकि एसबीएसपी ने एसपी से गठबंधन किया है.
चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़कर एसपी में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और बीजेपी का साथ छोड़कर इस बार एसपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे एसबीएसपी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जनवरी में प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और सात मार्च को अंतिम और सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.
UP चुनाव: पूर्वांचल में किसका पलड़ा भारी? जानिए स्थानीय पत्रकारों की राय
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT