गाजीपुर में सातवें फेज की वोटिंग, जानें सभी सीटों का हाल, संगीता बिंद ने किया ये दावा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण के लिए सोमवार, 7 मार्च को वोटिंग चल रही है. गाजीपुर जिले की सातों विधानसभा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण के लिए सोमवार, 7 मार्च को वोटिंग चल रही है. गाजीपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर भी मतदान चल रहा है. मतदान कर्मी सुबह 7 बजे से मतदेय स्थलों पर पूरी मुस्तैदी के साथ वोटिंग करने में जुटे हुए हैं.
आपको बता दें कि गाजीपुर की 7 विधानसभा सीटों क्रमशः जाखानिया, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया के लिए सोमवार को कुल 28 लाख से ज्यादा मतदाता 92 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर सकेंगे.
गाजीपुर की 7 विधानसभा सीटों के लिए कुल 3090 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. जनपद को कुल 25 जोन और 253 सेक्टर में बांटा गया है. इसी के साथ हर मतदेय स्थल पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी फोर्स की व्यवस्था भी की गई है.
बीजेपी उम्मीदवार संगीत बिंद ने किया जीत का दावा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार संगीता बिंद ने मतदान वाले दिन यूपी तक से खास बातचीत की. बता दें कि अपने घर में पूजा करने के बाद संगीता बिंद ने लगातार दूसरी बार जीत का दावा किया. यूपी तक से बात करते हुए संगीता ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और उनकी जीत का मार्जिन 40000 के पार होगा.
उन्होंने कहा, “बतौर मंत्री भले ही कम समय मिला, लेकिन 6 महीने में गाजीपुर के विकास के लिए काम किया है. सहकारी समिति और ऋण वितरण का काम हुआ है. किसी विरोधी से कोई चुनौती नहीं है, जनता बीजेपी के पक्ष में पूरी तरह से वोट कर रही है, लड़ाई दूसरे नंबर की है.”
संगीता बिंद ने कहा, “जनता का रुझान योगी जी और मोदी जी की तरफ है. दोनों की लोकप्रियता का फायदा बीजेपी को हो रहा है. दोबारा मंत्री बनूंगी कि नहीं यह तो पार्टी को तय करना है, लेकिन गाजीपुर सदर से मेरी जीत पक्की है.”
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: 7 मार्च को आखिरी फेज की वोटिंग, जानिए बड़ी बातें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT