UP चुनाव: अयोध्या में पांचवें फेज की वोटिंग, जानें सभी सीटों का हाल

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए रविवार, 27 फरवरी को वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि पांचवे चरण के तहत अयोध्या जिले में भी वोट डाले जा रहे हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अयोध्या जिले में कुल 18,45,305 मतदाता हैं. जिले में इस बार 1131 मतदान केंद्र जबकि 2168 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

अयोध्या जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. इस जिले को पहले फैजाबाद के नाम से जाना जाता था. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी का वर्चस्व दिखा था, जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में इस जिले में एसपी का दबदबा रहा था.

अयोध्या की इन विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट-

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

1. रुदौली

2. मिल्कीपुर

ADVERTISEMENT

3. बीकापुर

4. अयोध्या

ADVERTISEMENT

5. गोसाईगंज

विधानसभा क्षेत्र रुदौली

  • कुल मतदाता 336546

  • पुरुष मतदाता 178661

  • महिला मतदाता 157845

  • अन्य 40

विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर सुरक्षित

  • कुल मतदाता 356829

  • पुरुष मतदाता 189487

  • महिला मतदाता 167334

  • अन्य 8

विधानसभा क्षेत्र बीकापुर

  • कुल मतदाता 378850

  • पुरुष मतदाता 200596

  • महिला मतदाता 178244

  • अन्य 0

विधानसभा क्षेत्र अयोध्या

  • कुल मतदाता 379633

  • पुरुष मतदाता 201636

  • महिला मतदाता 177944

  • अन्य 53

विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज

  • कुल मतदाता 393447

  • पुरुष मतदाता 209634

  • महिला मतदाता 183781

  • अन्य 32

UP चुनाव: पांचवें फेज में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, जानिए हर बड़ी बात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT