श्रीकांत त्यागी महिला अभद्रता मामला: शिवपाल ने CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा स्थित ओमेक्स सोसायटी में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सोमवार सुबह से कार्रवाई का सिलसिला शुरू हुआ. सबसे पहले सुबह के वक्त नोएडा प्राधिकरण ने त्यागी के आवास के बाहर बनाए गए ‘अवैध’ निर्माण को ध्वस्त किया. वहीं, दोपहर होते-होते GST विभाग भी एक्शन में आया और उसने त्यागी के मार्केट में दस्तावेजों को खंगाला. इन सब कार्रवाइयों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान सामने आया है.

प्रगतिशील प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के (लोहिया) के मुखिया ने कहा,

“महिलाओं का कोई अपमान करता है, अभद्र व्यवहार करता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो कार्रवाई हो रही है, वह स्वागत योग्य है. तुरंत श्रीकांत को ढूंढा जाए और उसकी गिरफ्तारी हो और सख्त से सख्त कार्रवाई हो.”

शिवापल सिंह यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

त्यागी को कोर्ट से लगा झटका!

आपको बता दें कि पुलिस से बचकर अदालत में आत्मसमर्पण करने की फिराक में घूम रहे श्रीकांत त्यागी को तगड़ा झटका लगा है. श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए आवेदन किया है. अदालत ने उसके आवेदन पर विचार किया और आत्मसमर्पण करने के लिए 10 अगस्त की तारीख दे दी है.

ऐसी खबर है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस श्रीकांत त्यागी के बेहद करीब पुलिस टीम है, कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है.

त्यागी की सूचना देने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर सोमवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. पुलिस ने बताया कि त्यागी घटना के बाद से ही फरार है जिसके बाद फेस-2 थाने ने उसकी गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है.

पुलिस आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि त्यागी के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

नोएडा: महिला से बदसलूकी करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन हरिद्वार में मिली

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT