सपा में महासचिव बनाए गए शिवपाल, ‘चाचा’ के इस काम के लिए अखिलेश ने दिया उन्हें ये गिफ्ट!
UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और…
ADVERTISEMENT
UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रोफेसर राम गोपाल यादव को प्रमुख महासचिव बनाने के साथ ही मोहम्मद आजम खान, शिवपाल सिंह यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को महासचिव बनाया गया है.
सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी के 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची साझा की गयी है. सूची के अनुसार फिर अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरणमय नंदा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राम गोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा मोहम्मद आजम खां, शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव सहित 14 राष्ट्रीय महासचिव होंगे.
अखिलेश ने ‘चाचा’ शिवपाल को दिया गिफ्ट
गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव ने पिछले साल के आखिरी महीने में मैनपुरी में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था. चुनाव में सपा की भारी जीत के बाद उन्होंने सपा का झंडा थाम लिया था. सियासी गलियारों में अब ऐसी चर्चा है कि डिंपल के प्रचार में जिस प्रकार शिवपाल ने जी तोड़ मेहनत की थी, उससे खुश होकर अखिलेश ने पार्टी में उन्हें यह पद दिया है.
हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के बीच नजदीकी होने के बाद शिवपाल ने सपा के ही निशान पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जसवंत नगर से विधायक बनने के बाद फिर से अखिलेश यादव से उनकी दूरी हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव से अखिलेश यादव मैनपुरी उपचुनाव में चौथी बार मतभेद दूर कर एक हुए थे और तबसे चाचा-भतीजा के रिश्ते मजबूत हुए हैं.
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलने पर सपा सांसद बोले- इतिहास को कोई नहीं मिटा सकता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT