UP चुनाव: BJP का आरोप, ‘SP प्रत्याशी से पैसे लेकर हुई फर्जी वोटिंग’, पुलिस का लाठीचार्ज

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान सोमवार को शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान बरपा हंगामा देर रात तक जारी रहा. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक और उम्मीदवार रोशन लाल पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. बीजेपी समर्थकों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो गया है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने एसपी प्रत्याशी से पैसे लेकर फर्जी मतदान कराया है.

फिलहाल कई घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस रोशन लाल वर्मा, उनके बेटों और समर्थको खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही एसओ निगोही को लाइन ट्रांसफर किया है.

मामले पर पुलिस ने क्या है?

एसपी एस आनंद ने कहा है, “मारपीट की घटना का कोई संबंध न मतदान प्रक्रिया से है और न ही मतदान केंद्र से है. एसओ पर लगे आरोपों पर जांच की जा रही है और तत्काल उन्हें लाइन ट्रांसफर किया गया है. मिलीं तहरीर के आधार पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी प्रत्याशी की ओर से लगाए गए फर्जी मतदान के आरोपों पर एसपी ने कहा, “तो वहीं कार्रवाई होनी चाहिए थी, वहां पर तो ऐसी जानकारी मेरे पास नहीं आई.”

UP चुनाव फेज 2 वोटिंग: SP ने मुरादाबाद, बदायूं, सहानरपुर, संभल में गड़बड़ी के आरोप लगाए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT