श्रीराम के नाम से शुरू की अपनी बात फिर संसद में अयोध्या को लेकर गजब बोल गए अवधेश प्रसाद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Faizabad News
Faizabad News
social share
google news

Faizabad News : संसद सत्र के छठे दिन सोमवार को फैजाबाद लोकसभा से सपा सांसद अवेधश प्रसाद ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बजट में अयोध्या को नजरअंदाज किया गया है. सपा सांसद ने सदन में अयोध्या के लोगों के घर तोड़ने का मुद्दा और जमीन घोटाले को लेकर मोदी सरकार के घेरा.

मोदी सरकार पर बोला हमला

लोकसभा में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि, 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र की धरती से आया हूं. उसी धरती से राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, अशफाकुल्ला खां भी निकले हैं.  मैंने वित्त मंत्री के बजट को कई बार देखा और दूरबीन लगाकर देखा, लेकिन उसमें अयोध्या का नाम नहीं है. वह भगवान श्री राम की अयोध्या है, लेकिन भाजपा ने उसके नाम पर राजनीति की है और व्यापार किया है. प्रभु श्रीराम की प्रजा को सताया गया और उनके घरों को ढहाया गया.'

अयोध्या में गिनाए हार के कारण

सपा सांसद ने आगे कहा कि, '22 जनवरी से लेकर जब तक चुनाव हुआ था तब तक देश के कोने से कोने से लोग अवधेश प्रसाद को हराने के लिए आए. लेकिन प्रभु श्रीराम की कृपा मान्यवर मेरे ऊपर और लोगों ने इनको नकार दिया.  भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के नाम पर राजनीति और व्यापार किया लेकिन आज बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि अयोध्या के नाम और विकास को पूरी तरह नकार दिया है. अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि, ' चाहे राम पथ का मामला हो या अन्य निर्माण का मामला हो. लोगों के दो-दो पीढ़ियों के घरों को ढहा दिया गया. घर ढहाने में तीन-तीन लोगों की मौते हुईं हैं .'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT