राहुल गांधी और जाति को लेकर संसद में अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या कह दिया जिस पर भड़के अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

BJP MP and former Union minister Anurag Thakur quickly jumped from his seat to counter his remarks. He said soldiers  from Himachal Pradesh had won several medals including Param Veer Chakra.
BJP MP and former Union minister Anurag Thakur quickly jumped from his seat to counter his remarks. He said soldiers  from Himachal Pradesh had won several medals including Param Veer Chakra.
social share
google news

Akhilesh Yadav vs Anurag Thakur in Lok Sabha :  बजट सत्र के सातवें दिन लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. बजट को लेकर हुई चर्चा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच जमकर बहस हुई. जातिगत जनगणना, अग्निवीर  के मुद्दों को लेकर लोकसभा में  सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ. वहीं चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति पर सवाल खड़ा करने को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ.  अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी अपनी जाति का पता नहीं, वो आज जाति जनगणना की बात करते हैं. उनके इस बयान पर हंगामा हो गया. सपा प्रमुख ने भाजपा सांसद के इस बयान से खासा नाजार नजर आए. 

इस बात पर सदन में उखड़े अखिलेश

लोकसभा में चर्चा के दौरान  अनुराग ठाकुर ने कह दिया कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं. अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे. हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.वहीं इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि माननीय मंत्री रहे हैं, बड़े दल के नेता हैं. दुर्योधन तक यहां ले आए. इनसे पूछना चाहता हूं, आपने जाति कैसे पूछ ली ये बताएं बस. कैसे पूछोगे जाति. आप जाति नहीं पूछ सकते. वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि, उस समय के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि हम आरक्षण का विरोध करते हैं. ये तय करें कि वे सही थे या ये सही हैं. उसको लागू कर दिया होता तो आज ओबीसी के अधिकारी भी ज्यादा होते. इन्होंने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा तक नहीं दिया. पीएम मोदी  ने दिया. 

सदन में जोरदार हंगामा

बता दें कि इससे पहले  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि, 'जो भी दलित-पिछड़ों की बात करता है, उसे गाली खानी ही पड़ती है. आपको जितनी  गाली देनी है, दीजिए. हम खुशी से लेंगे. जिस तरह से महाभारत में अर्जुन को केवल मछली की आंख दिख रही थी, उसी तरह मुझे केवल जाति जनगणना दिख रही है. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मैं एक लड़ाई लड़ रहा हूं और मुझे इनकी माफी नहीं चाहिए.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT