लखनऊ में बैठकों का दौर जारी, केशव, ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी तो मिले पर कहां रहे CM योगी?
UP Political news: इस बीच लखनऊ में एक बार फिर बीजेपी में बैठकों का दौर देखा गया. मजेदार बात यह रही कि इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम तो मौजूद रहे, लेकिन सीएम योगी इसमें शामिल नहीं हुए.
ADVERTISEMENT

UP CM Yogi Adityanath
UP Political news: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की करारी हार के बाद से ही पार्टी के लिए हालात सामान्य नहीं चल रहे. पार्टी में संगठन बनाम सरकार की लड़ाई अब खुलकर सामने है. इसी क्रम में सोमवार को यूपी सरकार को एक और झटका तब लगा जब कांवड़ रूट के होटलों, ढाबों, दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के उसके फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी. विपक्ष ने इसे बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति की हार तक बता दिया. इस बीच लखनऊ में एक बार फिर बीजेपी में बैठकों का दौर देखा गया. मजेदार बात यह रही कि इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम तो मौजूद रहे, लेकिन सीएम योगी इसमें शामिल नहीं हुए.









