उपचुनाव से पहले अपने सभी विधायकों से साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे जयंत, इस मुद्दे पर की बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

jayant chaudhary meet cm yogi adityanath
jayant chaudhary meet cm yogi adityanath
social share
google news

Uttar Pradesh News : राष्ट्रीय लोक दल ने मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान जयंत चौधरी के आरएलडी के पूरे विधायक भी उनके साथ मौजूद रहे. इसकी जानकारी जयंत चौधरी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दे थी और लिखा कि मुलाकात में उत्तर प्रदेश की बात. जानकारी के करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद जयंत चौधरी सीएम योगी के आवास निकले. 

सभी विधायकों से साथ मिलने पहुंचे जयंत

उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. जयंत चौधरी और सीएम योगी के मुलाकात को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल भी देखने को मिल रही है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राष्ट्रीय लोकदल ने दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी से 2 सीटें डिमांड की हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. 

जल्द होने हैं उपचुनाव 

दरअसल, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन उपचुनावों को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में हलचलें तेज है सभी पार्टियां शाम दाम दंड भेद के हथकंडे अपना कर होने वाले उपचुनाव की सभी सीटें जीतना चाहती हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों में से 9 सीटों पर अपनी दावेदारी कर रही है तो वहीं भाजपा का सहयोगी गठबंधन राष्ट्रीय लोकदल अपनी मीरापुर सीट के अलावा दो अन्य सीटों पर दावेदारी करती हुई दिखाई दे रही है.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT