अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले पुलिसवालों को मिला अवॉर्ड तो सपा MP रुचि वीरा भड़क गईं!

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

Picture Ruchi Veera
Picture Ruchi Veera
social share
google news

Moradabad MP Ruchi Veera News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपना बयान अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल देने के ऐलान के संदर्भ में दिया है. रुचि वीरा ने कहा, "अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है. अतीक और अशरफ की इतने सारे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हत्या हो जाना हमारी कानून व्यवस्था की लाचारी को दर्शाता है.  इन बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए, न कि बुल्डोजर की राजनीति से इन मामलों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए."

सांसद रुचि वीरा ने आगे कहा, "अगर वास्तव में कुछ अच्छा काम किया गया होता तो सम्मानित करने की बात समझ में आती, लेकिन अब इस मामले में मैं क्या कहूं, आप सभी जानते हैं कि एनकाउंटर कैसे होते हैं." उनके इस बयान ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और राजनीति को लेकर चर्चाओं को हवा दी है. रुचि वीरा ने इस बात पर जोर दिया कि कानून के दायरे में रहकर ही न्याय किया जाना चाहिए, न कि कानून को अपने हाथों में लेकर.

 

 

रुचि वीरा के इस बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आई हैं. कुछ लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया है और माना है कि कानून के शासन को बनाए रखना बेहद जरूरी है, जबकि कुछ ने उनके बयान की आलोचना की है.  इस मुद्दे पर समाज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जिससे यह साफ होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास को पुनः स्थापित करने की आवश्यकता है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT