राजभर का सपा प्रमुख पर हमला, बोले- ‘अखिलेश खुद चाचा शिवपाल को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते’
UP Political News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन खत्म करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी…
ADVERTISEMENT
UP Political News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन खत्म करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अब लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) पर तीखा प्रहार कर रहे हैं. यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार पर हमला करने वाले राजभर अब मीडिया से बातचीत में योगी सरकार को घेरने की बजाए अखिलेश को निशाने पर ले रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को यूपी तक से बातचीत के दौरान भी राजभर ने सपा और उसके मुखिया पर तंज कसा.
सुभापसा के मुखिया ने कहा,
“समाजवादी पार्टी में लीडर नहीं लोडर हैं. अखिलेश खुद शिवपाल को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते, अगर इतना ही प्यार है चाचा से तो अपनी कुर्सी क्यों नहीं दे देते?”
ओम प्रकाश राजभर
वहीं, दूसरी तरफ सपा मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने भी राजभर के वार का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ‘राजभर हर 3 घंटे पर बयान बदलने वाले लोकल नेता हैं. वह सुबह कुछ बोलते हैं और शाम को कुछ और.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिवापल यादव को आगे सीट देने पर पांडेय ने कहा, “सपा के पास आगे की लिमिटेड सीटें हैं.” वहीं, अखिलेश के लखीमपुर न जाने पर पांडेय ने कहा कि ‘बीजेपी या बसपा नहीं बताएगी कि अखिलेश को कहां जाना है और कहां नहीं’.
गौरतलब है कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा में आगे की सीट देने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था ये अखिलेश यादव को तय करना है कि शिवपाल आगे की सीट पर बैठेंगे या पीछे. क्योंकि शिवपाल सपा के विधायक हैं और सपा को आगे की दो सीटें दी गई हैं.
अखिलेश यादव के पैदल मार्च को लेकर राजभर ने कसा तंज, बोले- ‘अब तक क्यों सो रहे थे?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT