MP में अखिलेश बोले- ‘अगर कांग्रेस हमें धोखा दे सकती है तो आपके साथ…’, BJP पर भी बरसे
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है, तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को वोट भी न दें, वह बहुत चालाक पार्टी है.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. राजनीति दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. रविवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला बोला है. वह टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है, तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को वोट भी न दें, वह बहुत चालाक पार्टी है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस हमें धोखा दे सकती है तो आपके साथ क्या नहीं कर सकती, कांग्रेस को भी वोट मत देना. कांग्रेस वोटों की खातिर जाति आधारित जनगणना चाहती है.
अखिलेश ने कहा कि इस देश में जातीय जनगणना को रोका किसी ने तो कांग्रेस पार्टी है और मंडल कमीशन की सिफारिश को भी रोक कर रखा तो कांग्रेस पार्टी ने, उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है. जातीय जनगणना का जो सवाल उठा है उसका चमत्कार देखिए कांग्रेस कह रही है जातीय जनगणना होनी चाहिए वहीं बीजेपी जो पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ रही वो भी आज जातीय जनगणना की बात कर रही है. चुनाव आ गया है PDA की ताकत को वो समझ गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा चीफ ने कहा,
“जहां पर प्रधानमंत्री कह रहे थे 13 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं उस होटल में काली दाल एक प्लेट लोगे तो 1000 की पड़ेगी, वहां 400 रुपए की एक रोटी मिलेगी, बताओ ऐसे लोगों पर आप भरोसा करोगे? फिर कहते हैं कि जो हम खाना बांट रहे हैं वो अगले 5 साल बाटते रहेंगे, तो 13 करोड़ वाली बात मान ले या वो राशन वाली बात मान ले?”
अखिलेश ने कहा, “अगर हम मध्य प्रदेश के आंकड़े देखे जो होम मिनिस्ट्री ने जमा किए हैं तो सबसे ज्यादा पीड़ित कोई है यहां तो हमारी माताएं बहने, जिसमें दलित और आदिवासी ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा असुरक्षित देश में महिलाएं बहन बेटियां कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में हैं. उनकी सुरक्षा के लिए हम लोगों ने 1090 की मदद दी थी.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा,
“बीजेपी का काम करने का तरीका अलग है वो लूट पर भरोसा करते हैं. ये लोकतंत्र पर नहीं लूटतंत्र पर भरोसा करते हैं, चाहे वो उत्तर प्रदेश हो या दूसरे प्रदेश हो. इनकी सरकार नहीं थी लेकिन न जाने इन्होंने विधायकों को कौन सा प्रसाद दिया कि विधायक कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के संग चले गए.”
सपा-कांग्रेस में रार
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच काफी तल्खी देखी गई थी. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल सामजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज थे. अखिलेश ने बिफर कर यहां तक कह दिया था कि अगर उन्हें पता होता कि राज्यों में गठबंधन की बात नहीं है, तो सपा कांग्रेस संग बैठक करने नहीं जाती.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT