देश का मिजाज: आज हुए चुनाव तो NDA और INDIA को कितनी सीट, थोड़ी देर में जानिए आंकड़े

यूपी तक

ADVERTISEMENT

देश का मिज़ाज: आज हुए चुनाव तो NDA और INDIA को कितनी सीट, थोड़ी देर में जानिए आंकड़े
देश का मिज़ाज: आज हुए चुनाव तो NDA और INDIA को कितनी सीट, थोड़ी देर में जानिए आंकड़े
social share
google news

UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भाजपा के नेतृत्व वाला NDA और विपक्षी दलों का समूह 'INDIA' चुनावों की तैयारियों में जुट गया है. भाजपा का दावा है कि वह हैट्रिक मार सत्ता में फिर से वापसी करेगी. वहीं, 'INDIA' के घटक दल भाजपा का विजय रथ रोकने में जुटे हुए हैं. इस बीच देश की जनता के मिजाज को भांपने के लिए इंडिया टुडे ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश राज्य को अहम माना जाता है. ऐसे में सभी की नजरें यूपी पर टिकी हुई हैं. अगर आज यूपी में चुनाव हुए तो NDA और INDIA में कौन आगे रहेगा, इसके आंकड़े आपको यूपी Tak पर कुछ ही समय में मिल जाएंगे. 

पिछले सर्वे से ये पता चला था

गौरतलब है कि देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स ने अगस्त 2023 में मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे किया था. तब आंकड़ों से यह पता चला था कि एनडीए को 43 फीसदी, जबकि 'INDIA' को 41 प्रतिशत और 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. भाजपा को 38 फीसदी, जबकि कांग्रेस को 20 प्रतिशत और 42 फीसदी अन्य को मिलने की उम्मीद जताई गई थी. सर्वे में एनडीए गठबंधन को 306 सीटें, जबकि INDIA गठबंधन को 193 सीटें और 44 सीटें अन्य के खाते में जाने की संभावना सामने आई थी.

 

 

वहीं, बीजेपी के खाते में 287 सीटें, कांग्रेस के खाते में 74 सीटें और अन्य राजनीतिक दलों को 182 सीटें मिलने की बात सामने आई थी. सर्वे से पता चला था कि मोदी सरकार के कामकाज से 59 फीसदी लोग संतुष्ट हैं, जबकि 19 प्रतिशत लोग असंतुष्ट हैं.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT