अखिलेश यादव से नाराज चल रहीं पल्लवी पटेल ने किया बड़ा एलान, काशी में राहुल गांधी की यात्रा करेंगी ज्वाइन
प्रयागराज के सिराथू विधानसभा सीट से विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर सहमति जता दी है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : महीना फरवरी का चल रहा है और गुलाबी ठंड पड़ रही है पर उत्तर प्रदेश के सियासत में अभी से तपिश बढ़ने लगी है. 2024 लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ते ही यूपी के नेताओं की राजनैतिक गतिविधि भी तेज हो गई है. प्रयागराज के सिराथू विधानसभा सीट से विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर सहमति जता दी है. वह वाराणसी में राहुल गांधी के साथ जुड़ेंगी.
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी पटेल
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पल्लवी पटेल शामिल होंगी. वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ यात्रा में पल्लवी पटेल रहेंगी. जानकारी के मुताबिक पल्लवी पटेल वाराणसी के गोदौलिया से यात्रा में शामिल होंगी. गौरतलब है कि 17 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा वाराणसी पहुंचेगी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी की यात्रा आगे बढ़ेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी, गोदौलिया पर आम जनता को संबोधित भी करेंगे.
सपा से चल रही हैं नाराज
गौरतलब है कि सपा के तीन उम्मीदवारों में एक हैं जया बच्चन, दूसरे हैं आलोक रंजन और तीसरे हैं रामजीलाल सुमन. तीनों ही उम्मीदवारों ने नामांकन भी भर दिया, लेकिन इन प्रत्याशियों को देखकर अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा के सिंबल पर चुनाव जीतने वालीं पल्लवी पटेल भड़क गई. पल्लवी पटेल वो नेता हैं, जिन्होंने कौशांबी की सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव हराया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किया था ये बड़ा एलान
अपना दल (कमेरवादी) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को वोट नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने जिस तरीके से राज्यसभा में जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, इससे अपना दल (कमेरावादी) यानी कि पलवी पटेल का गत बेहद नाराज हैं. उनका मानना है कि अखिलेश यादव के PDA के नारे के विपरीत यह उम्मीदवार तय किए गए हैं. ऐसे में उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डालेगी.
ADVERTISEMENT