निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने कसी कमर! बुलाई पार्टी की बैठक, सतीश मिश्रा रहे नदारद

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. आज यानी शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. आपको बता दें कि बैठक में मायावती के साथ सभी लोग उपस्थित रहे, लेकिन पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की यहां मजूदगी नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में विधानसभा अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, जोनल कॉर्डिनेटर, समेत सभी जिला अध्यक्ष मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 सहित पार्टी की तमाम रणनीति पर मायावती फीडबैक लेंगी. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी द्वारा हाल ही में चलाए गए सदस्यता अभियान का भी मायावती रिपोर्ट कार्ड चेक करेंगी.

बता दें कि इस बात की भी चर्चा है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से जल्द ही निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह में निकाय चुनाव की तारीख का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव कराने के लिए अधिसूचना के लिए सरकार को प्रस्ताव नवंबर के पहले सप्ताह में भेजेगा और ऐसे में सरकार अगर मंजूरी देती है तो फिर चुनाव का ऐलान नवंबर के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है.

बाता दें कि निकाय चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद सीधे लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी से लेकर विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि स्थानीय निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नगर निकाय चुनाव में यूपी बीजेपी 1200 से अधिक पसमांदा मुसलमानों को बनाएगी उम्मीदवार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT