अफजाल अंसारी के खिलाफ लड़ायेंगे डॉन बृजेश सिंह को? देखिए ओम प्रकाश राजभर ये क्या कह रहे हैं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Politics : लोकसभा चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में सीट बंटवारा हो गया है. वहीं सपा ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा की तरफ से उम्मीदवार की एलान होते ही गाजीपुर की सियासत में इस बात की चर्चा काफी तेज रही कि बाहुबली बृजेश सिंह सुभासपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वैसे बीते दिनों से पूर्वांचल की सियासत में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन जब खुद ओमप्रकाश राजभर ने आने वाले समय में सुभासपा के सिंबल पर गाजीपुर से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर संकेत दिया है. 

आमने-सामने होंगे बृजेश और अफजल?

यूपी तक से बातचीत के दौरान सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि NDA गठबंधन को 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दिलाने के लिए इस बार सुभासपा चुनावी मैदान में होगी. आगामी लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से बाहुबली बृजेश सिंह सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन यह फैसला NDA शीर्ष नेतृत्व का होगा. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी, 'गाजीपुर से बृजेश सिंह को चुनाव लड़ाने पर राजी हो जाए तो हमको कोई दिक्कत नहीं है. सपा यूपी से कहीं ये किसी को भी लड़ा दे पर कोई भी प्रत्याशी उनका जीतने वाला नहीं है.'

जागजाहिर है अदावत

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई एवं बसपा से सांसद रहे अफजाल अंसारी को गाजीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनका मुकाबला उन्हीं के जानी दुश्मन माफिया डॉन बृजेश सिंह से होने के आसार है. माना जा रहा है कि यदि गाजीपर से अफजाल व बृजेश सिंह आमने-सामने हए लड़ाई दिलचस्प होगी. अफजाल अंसारी सलाखों के पीछे कैद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. मुख्तार और बृजेश की अदावत जगजाहिर है. मुख्तार के गृह जिले गाजीपुर में भाजपा उसके परिवार के राजनीतिक रसूख पर विराम लगता देखना चाहेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT