अफजाल अंसारी के खिलाफ लड़ायेंगे डॉन बृजेश सिंह को? देखिए ओम प्रकाश राजभर ये क्या कह रहे हैं
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में सीट बंटवारा हो गया है. वहीं सपा ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT

UP Politics : लोकसभा चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में सीट बंटवारा हो गया है. वहीं सपा ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा की तरफ से उम्मीदवार की एलान होते ही गाजीपुर की सियासत में इस बात की चर्चा काफी तेज रही कि बाहुबली बृजेश सिंह सुभासपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वैसे बीते दिनों से पूर्वांचल की सियासत में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन जब खुद ओमप्रकाश राजभर ने आने वाले समय में सुभासपा के सिंबल पर गाजीपुर से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर संकेत दिया है.









