जेपी नड्डा का सपा चीफ पर हमला, बोले- ‘अखिलेश को डिंपल की चिंता, चाचा जाएं जहां जाना है’
जेपी नड्डा ने कहा, “मुलायम सिंह को अखिलेश की चिंता थी की नहीं? अखिलेश को डिंपल की चिंता है कि नहीं…चाचा जाएं जहां जाना है.”
ADVERTISEMENT
UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि यह एक ‘वर्चुअल’ गठबंधन है, जो महज औपचारिकता लिए ‘वर्चुअल’ बैठकें कर रहा है और इसके नेताओं का दो-सूत्रीय एजेंडा अपने परिवारों और संपत्ति को बचाना है. नड्डा ने कहा कि उन्होंने जब ‘इंडिया’ में शामिल दलों की बैठक के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि वे ‘वर्चुअल’ तरीके से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “एक ‘वर्चुअल’ गठबंधन केवल ‘वर्चुअल’ बैठकें करेगा। यह औपचारिकताओं के लिए ऐसा करेगा.”
नड्डा ने ममता बनर्जी, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला और एम के. स्टालिन सहित अन्य नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब इस दुनिया को अलविदा कर चुके एम करुणानिधि और प्रकाश सिंह बादल समेत कई नेता हमेशा अपने बच्चों के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे. उन्होंने सवाल किया कि क्या अखिलेश यादव को अपनी पत्नी और लोकसभा सदस्य डिंपल यादव की चिंता नहीं है?
जेपी नड्डा ने कहा, “मुलायम सिंह को अखिलेश की चिंता थी की नहीं? अखिलेश को डिंपल की चिंता है कि नहीं…चाचा जाएं जहां जाना है.” ऐसी चर्चा है कि यहां जेपी नड्डा शिवपाल यादव को चाचा के रूप में सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित मुद्दे अब उठाए जा रहे हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दशकों तक उनके सशक्तीकरण संबंधी रिपोर्ट दबाकर बैठे रहे. उन्होंने कहा कि मोदी ही हैं, जिन्होंने ओबीसी के लिए बहुत कुछ किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT