UP bypoll: यूपी में फिर चुनावी माहौल, अखिलेश-कांग्रेस या योगी वाली BJP, कौन आगे, क्या कहता है सर्वे?
UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी सपा और बसपा ने अपनी कमर कस ली है.
ADVERTISEMENT

सीएम योगी और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी सपा और बसपा ने अपनी कमर कस ली है. मालूम हो कि बीते दिनों इंडिया टुडे के मशहूर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के अगस्त के आंकड़े सामने आए थे. इन आंकड़ों में इस सवाल का जवाब मिला था कि अगर अगस्त में चुनाव हुए तो यूपी में NDA और 'INDIA' में कौन रहेगा आगे? ऐसे में आप विधानसभा उपचुनाव से पहले इंडिया टुडे के सर्वे पर एक नजर डाल सकते हैं.









