यूपी में Byelection को लेकर गहमागहमी! योगी-अखिलेश में कौन मारेगा बाजी, क्या कहता है सर्वे?
UP bypoll: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल टाइट है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से सपा का कॉन्फिडेंस हाई है. दूसरी तरफ यूपी में लोकसभा चुनाव में झटका खाने वाली भाजपा ने भी उपचुनाव के लिए कमर कस ली है.
ADVERTISEMENT

UP Byelection News: देश में जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होंगे तब सम्भवता यूपी में भी 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल टाइट है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से सपा का कॉन्फिडेंस हाई है और पार्टी प्रमुख अखिलेश का दावा है कि वह उपचुनाव में 10 की 10 सीटों पर फतह हासिल करेंगे. दूसरी तरफ यूपी में लोकसभा चुनाव में झटका खाने वाली भाजपा ने भी उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. मालूम हो कि बीते दिनों इंडिया टुडे के मशहूर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के अगस्त के आंकड़े सामने आए थे. इन आंकड़ों में इस सवाल का जवाब मिला था कि अगर अगस्त में चुनाव हुए तो यूपी में NDA और 'INDIA' में कौन रहेगा आगे? ऐसे में आप विधानसभा उपचुनाव से पहले इंडिया टुडे के सर्वे पर एक नजर डाल इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि यूपी में लोगों का अभी किस ओर रुझान है?









