Ghosi Bypoll: घोसी में खड़ा हुआ वज्र वाहन, पुलिस ने अचानक बढ़ाई फोर्स, क्या होने वाला है?
Ghosi Bypoll Result: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती जारी…
ADVERTISEMENT

Ghosi Bypoll Result: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती जारी है. बता दें कि अब तक कुल 34 में से 19 राउंड की गिनती की जा चुकी है. सपा के सुधाकर सिंह 25133 वोटों से भाजपा के दारा सिंह चौहान से चल रहे हैं. वोटों की गिनती के बीच मतगणना स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि मतगणना स्थल पर यूपी पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की भी तैनाती कर दी गई है. इस बीच RAF के जवान वज्र वाहन के साथ नजर आए हैं. दरअसल, किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए और सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना स्थल के बाहर इतनी फोर्स तैनात की गई है.









