Ghosi के फाइनल रिजल्ट से पहले ही अखिलेश ने गिनाईं अपनी जीत की 19 वजहें, राजभर की मौज भी ले ली

यूपी तक

ADVERTISEMENT

akhilesh yadav
akhilesh yadav
social share
google news

Ghosi By-election Result : उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को मतगणना जारी है. वहीं 23वें राउंड के मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान पर 27 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. अभी तक हुए मतगणना में सुधाकर सिंह को 88,701 वोट और दारा सिंह को 60,712 वोट मिले हैं. घोसी उपचुनाव में सपा एक बड़ी लीड के साथ जीत की ओर बढ़ रही है. इसी बीच सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर पर इशारो ही इशारों में तंज कस है.

अखिलेश ने कसा तंज

बता दें कि घोसी उपचुनाव की हो रही मतगणना के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने कहा घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है! घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशी को जिताया है, और अब यही आनेवाले कल का भी परिणाम होगा. वहीं अपनेट ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘घोसी उपचुनाव का रिजल्ट कुछ स्थानीय नेताओं की इस गलतफहमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारे जेब में हैं.’ हांलाकि अखिलेश ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है पर उन्होंने इशारों ही इशारों में ओपी राजभर पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ओपी राजभर ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं ओपी राजभर ने कहा, “घोसी की जनता ने जो फैसला दिया उसका स्वागत. विपक्ष जब हारता है तो ईवीएम को दोष देता है. अब तो प्रमाण हो गया कि चुनाव निष्पक्ष हुआ है. जो कमी रह गई है उसपर अध्यन कर आगे 2024 की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे.”

घोसी उपचुनाव में थी कांटे की लड़ाई

बता दें कि एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर आए दिन बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. घोसी में चुनाव प्रचार करने उतरे ओम प्रकाश राजभर बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा करने से पीछे नहीं रहे. फिलहाल, इस चुनाव में क्षेत्रीय दलों के गठबंधन के सफल फॉर्मूले का भी रिजल्ट माना जा रहा है. बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा पर आरोप लगाते हुए गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. कुछ ही महीने अकेले रहे और बीते जुलाई महीने में NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT