घोसी उपचुनाव: सुधाकर बोले- हमारे लोगों को उठाया तो BJP के दारा सिंह चौहान ने कर दिया ये दावा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि घोसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक दारा सिंह चौहान द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. यहां भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं, सपा ने उपचुनाव में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. दूसरी ओर दारा सिंह चौहान का दावा है कि इस उपचुनाव में उनकी जीत निश्चित तौर पर होगी और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में दारा सिंह चौहान ने कहा, “हर जगह शांति से मतदान हो रहा है. प्रशासन मुस्तैद है. मैंने देखा है कि लोग तेजी से कमल का बटन दबा रहे हैं. जहां तक मैं घूमा हूं हर जगह कमल-कमल-कमल, इससे साबित होता है कि प्रदेश की जनता ने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में सीएम योगी जी के चौ-तरफा विकास को पसंद किया है. 8 तारीख को भाजपा यहां भरी बहुमत से जीतेगी.”

सुधाकर सिंह ने लगाया ये आरोप

मतदान करने के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जिला प्रशासन पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुर्थीजाफरपुर में मतदान केंद्र के गेट पर भी इंस्पेक्टर कुर्सी लगाकर बैठा है. उसी जगह से जो सपा के वोटर हैं, मुस्लिम समुदाय के वोटर हैं उन्हें वापस कर दे रहा है. वोट डालने ही नहीं दिया जा रहा है. कभी सीओ खड़ा हो जाता है तो कोई इंस्पेक्टर खड़ा हो जाता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि शिकायत करना है लेकिन डीएम-एसपी फोन ही नहीं उठा रहे हैं. अभी दौलतपुर के प्रधान को उठा लिया गया है. 5-6 जगहों से प्रधान और बीडीसी को उठाया गया है.

घोसी में कितनी है मुस्लिम वोटर्स की संख्या?

एक अनुमान के मुताबिक, घोसी में लगभग 4.38 लाख मतदाताओं में से 90,000 मुस्लिम, 60,000 दलित और 77,000 अगड़ी जाति से हैं, जिनमें 45,000 भूमिहार, 16,000 राजपूत और 6,000 ब्राह्मण शामिल हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT