वरुण गांधी ने 10 लाख लोगों की भर्ती किए जाने का निर्देश देने के लिए PM को किया धन्यवाद

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में अगले 18 महीनों में 10 लाख लोगों की भर्ती किए जाने का निर्देश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि एक करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने के लिए भी सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड’’ में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें.

पीएमओ के ट्वीट को टैग करते हुए गांधी ने लिखा, ‘‘बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी. नए रोजगार का सृजन करने के साथ साथ हमें एक करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे.’’

वरुण गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट कर बेरोजगारी को देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा करार दिया था और कहा था कि पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का शुक्रिया कहने लगे BJP सांसद वरुण गांधी, जानें क्या है माजरा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT